Punjab Floods: Amritsar के Machhiwala में कीचड़ का 'सैलाब', घरों में 10 फुट तक गारा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Sep 2025 02:46 PM (IST)
पंजाब के अमृतसर स्थित माछीवाला गांव में बाढ़ के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है। रावी नदी से सटे इस गांव में बांध टूटने के कारण घरों में करीब 10-10 फुट पानी भर गया था। पानी अब निकल चुका है, लेकिन इसके बाद एक नई समस्या सामने आई है। घरों के अंदर कई फुट तक कीचड़ और गारा जमा हो गई है। एक निवासी ने बताया, 'पानी निकलने के बाद बहुत ज्यादा जो कीचड़ था और जो गारा थी। वो अब घर के अंदर जमा हो गई है।' इस कीचड़ और गारा को साफ करने का काम जारी है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है और इसमें कई दिन लग सकते हैं। एबीपी न्यूज़ संवाददाता मनोज वर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि कई घरों और स्कूलों में भी यही हालात हैं।