Pune-Solapur Highway Accident: बेकाबू Tempo ने ली जान, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 10:58 AM (IST)
पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा बखारी के पास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुणे से सोलापुर की ओर जा रहा एक बेकाबू Tempo तेज रफ्तार में अपना नियंत्रण खो बैठा। Tempo डिवाइडर पार कर दूसरी साइड से आ रहे एक अन्य Tempo से जा भिड़ा। इस भीषण टक्कर के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।