Public Interest: सर्दी आई..सड़कों पर दुर्घटना कैसे लाई? | Winter Road Accident | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2023 10:59 PM (IST)
सवेरे-सवेरे इस कोहरे में सड़क पर तेज़ रफ्तार गाड़ी चलाने का नतीज़ा देख लीजिए। ये सफेद कार कैसे कचूमर बन चुकी है। कार के आगे का हिस्सा ट्रक में घुसकर तहस नहस हो चुका है... पिछले हिस्से का पुर्जा-पुर्जा बिखरा हुआ है... ट्रक से टकराई इस गाड़ी को किसी और गाड़ी ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मारी है।