Public Interest: उत्तरकाशी में फंसे को निकालने में इतना समय क्यों लग रहा है? | Uttarkashi Tunnel
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Nov 2023 10:44 PM (IST)
6 दिन हो गए उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे एक भी मजदूर को अभी तक निकाला नहीं जा सका. ड्रिलिंग मशीन से मलबे को गोदकर मजदूरों की वापसी का रास्ता बनाना है... पर 60 मीटर ये काम कबतक पूरा होगा...दावे के साथ बोलने को कोई तैयार नहीं... मजदूरों के परिवार चिंता में हैं... और धीमे ऑपरेशन से उनका गुस्सा फूटने लगा है.