Public Interest: आज इन खबरों पर होगी चर्चा! | Dawood Ibrahim Poisoned
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Dec 2023 09:18 PM (IST)
पब्लिक इंटरेस्ट में सबसे पहले वो खबर..जो कल रात से सुर्खियों में है..लेकिन कनफर्म कोई नहीं करता...अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जिंदा है या मुर्दा ? इस सवाल का जवाब दुनिया जानना चाहती है...क्योंकि 24 घंटे पहले पाकिस्तान से खबर आई कि डॉन कराची के अस्पताल में भर्ती है.