Public Interest: मंदिर में स्कूल... टाट के नीचे स्कूल... MP गजब है! | MP News | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jan 2024 10:55 PM (IST)
राम नाम पर दशकों से राजनीति होती आई..अब भी हो रही है..राम भी सोचते होंगे..ये कैसा कलियुग है?..वैसे सोच में तो मध्य प्रदेश के बच्चे भी पड़े हैं..सरकार स्कूलों पर हर साल करोड़ों खर्च करती है..बिल्डिंग बनाती है..हाईटेक क्लासरूम बनाने के दावे होते हैं..लेकिन मध्य प्रदेश के गुना में कहीं पाठशाला में गोशाला चलती है..तो कहीं मंदिर में...सिस्टम कितना निराला है..ये रिपोर्ट उसकी गवाह है..