Rajasthan Vidhasabha के बाहर आज भी धरना-प्रदर्शन जारी, Ashok Gehlot- Sachin Pilot भी मौजूद | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Feb 2025 06:06 PM (IST)
राजस्थान विधानसभा में गतिरोध जारी है। अपने छह विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सी एम सचिन पायलट भी इस धरने में शामिल हैं। राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित करने के मामले पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाकर के निलंबन को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक धरने में बैठ गए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि जब तक मुकेश भाकर का निलंबन वापस नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.