Private Job vs Govt Job: ये आंकड़े देख समझ आ जाएगा कि सभी सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागते हैं?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Apr 2024 10:53 PM (IST)
बिहार के बेगूसराय में रिंटू कुमार को, एक लड़की का परिवार मंदिर में बुलाकर दूल्हा बनाता है, और अपनी बेटी के साथ पकड़उवा शादी करवा देता है. क्योंकि रिंटू कुमार राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी करते हैं. क्योंकि भारतीय समाज में बिजनेस और प्राइवेट जॉब नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी करने वाले का फ्यूचर, सबसे सेफ और सिक्योर माना जाता है.