Private Jet Skids Off Runway: फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित! | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 02:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र की हवाई पट्टी पर टेक ऑफ के दौरान एक Private Jet रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा। इस दुर्घटना में विमान में सवार दो पायलट और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह घटना उस समय हुई जब विमान उड़ान भरने की तैयारी में था और रनवे पर दौड़ रहा था। अचानक विमान बेकाबू हो गया और रनवे की पट्टी से उतरकर झाड़ियों में चला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।