Private Jet Crash: फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 02:18 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर टेक ऑफ के दौरान विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा। इस प्राइवेट जेट में दो पायलट और तीन यात्री सवार थे। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं। विमान के बेकाबू होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद आग लगने का बड़ा खतरा था, लेकिन वह टल गया। सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से हवाई पट्टी पर हड़कंप मच गया। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।