Jammu-Kashmir से हटा राष्ट्रपति शासन, जारी की गई अधिसूचना | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Oct 2024 08:19 AM (IST)
रविवार को जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की, जिससे राजनीतिक माहौल में हलचल आई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को गठबंधन का नेता चुना गया है, और वह जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके शपथग्रहण की तारीख का आज ऐलान किया जा सकता है। इस विकास से प्रदेश में नई राजनीतिक दिशा और विकास की उम्मीदें जुड़ गई हैं। अब्दुल्ला की नेतृत्व क्षमता पर सभी की नजरें हैं।