President Nominates Rajya Sabha: राष्ट्रपति ने किए 4 नाम मनोनीत, Ujjwal Nikam भी शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 09:26 AM (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है. इन चार नामों में उज्ज्वल निकम, हर्ष श्रृंगला, मीनाक्षी जैन और सदानंद मात्र शामिल हैं. उज्ज्वल निकम का नाम इन मनोनीत सदस्यों में प्रमुख है. वह महाराष्ट्र से आते हैं और उन्होंने मुंबई से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें उसमें हार का सामना करना पड़ा था. राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में संतोष व्यक्त किया. पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इन चारों नामों को मनोनीत करने के पीछे एक संतुलन बनाने की कोशिश देखी जा रही है. राष्ट्रपति की ओर से किए गए ये नामांकन भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.