Seemanchal में बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग कराने की तैयारी, वोटिंग से पहले Giriraj Singh का खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Nov 2025 03:31 PM (IST)
दूसरे चरण में सीमांचल में वोटिंग है. जो भी मुस्लिम बहुल इलाके हैं वहां बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग होती रही है. पहले लड़के भी बुर्के में आ जाते थे. एक बार फिर से सीमांचल में बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग करने की तैयारी हो रही है. चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को बूथों पर ड्यूटी पर लगाया गया है बुर्का उठाकर चेकिंग करने के लिए.वैसे बुर्का पहनकर वोटिंग करने जाएं क्यों? जब आधार कार्ड बनवाने जाना होता है तो क्या बुर्का पहनकर जाती हैं? जब सरकारी योजनाओं का लाभ लेना होता है तो क्या बुर्का उठाकर जाती हैं? राजनैतिक बुर्का पहनकर वोटिंग करना चाहती हैं तो यह पाकिस्तान नहीं है की शरिया कानून है. बुर्का उठाना ही हो