Premanand Maharaj Health: 'आखिरी फिल्म चल रही है', क्या बिगड़ गई महाराज की तबीयत?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 02:30 PM (IST)
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जताई जा रही है, जिसकी वजह उनके हालिया वीडियो हैं जिनमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। इन अटकलों को तब और बल मिला जब प्रेमानंद महाराज ने एक भक्त से कहा, 'अब तो आखिरी फ़िल्म चल रही है जीवन के... कब राधेश्याम हो जाए।' गौरतलब है कि महाराज जी की दोनों किडनियां कई वर्षों से खराब हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है। 4 अक्टूबर से उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी सुबह 4 बजे की पदयात्रा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि, अपने आश्रम के आधिकारिक चैनलों पर जारी वीडियो में वे भक्तों से बात करते दिख रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद यूट्यूबर एल्विश यादव से कहा कि दोनों किडनी फेल हैं, बस भगवान की कृपा से वे बात कर पा रहे हैं।