Prayagraj Violence: चंद्रशेखर समर्थकों का बवाल, Police पर हमला, कई हिरासत में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 08:14 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को कर्चना जाने से रोके जाने पर उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया। कर्चना में कुछ दिन पहले दलित परिवार के एक युवक को जिंदा जला दिया गया था और चंद्रशेखर उससे मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया और फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति पर काबू पा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि 'इस घटना के बढ़ी अल्प समय में जो उपस्थित पुलिस बल था और जो की यहाँ पे आम जन सामान्य के जो लोग थे उनके द्वारा तत्काल पुलिस को सहयोग प्रदान करते हुए तत्काल। शांति व्यवस्था को जो है यहाँ पर कायम किया गया और यहाँ से जो भी पदवी तत्व थे उनको तत्काल तितर बितर किया गया। मौके पर स्थिति बिल्कुल तब से सामान्य है।'