Prayagraj UPPSC protest: जिन 11 छात्रों को हिरासत में लिया गया है जानिए वो किस संगठन से जुड़े हैं
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2024 02:19 PM (IST)
ABP News TV: प्रयागराज में यूपीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने यूपीपीएससी परीक्षा के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल दो नामजद छात्रों और बाकी छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें उचित परीक्षा प्रक्रिया और कोचिंग सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी को बंद करने के आरोप में 11 छात्रों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, जबकि छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।