Prayagraj : 7 साल से यूपी में नहीं आई कोई Sikshak Bharti, CM योगी से अभ्यर्थी कर रहे ये मांग
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 05:17 PM (IST)
hindi news: यूपी के प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने धरने का ऐलान किया है. जिसके लिए प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.अभ्यर्थियों का ये धरना नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को सोशल मीडिया से डिलीट करने और भर्ती प्रक्रिया में देरी के विरोध में है. अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सोशल मीडिया पर निकालने के बाद उसे डिलीट कर देना बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक है और जबतक सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.