Prayagraj Breaking: बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने इस दिन तक बंद किया संगम स्टेशन | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Feb 2025 11:17 AM (IST)
महाकुंभ में लगातार उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब...रविवार को एक दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी...अब तक 53 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान..नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसके बाद महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का फैसला किया गया है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है और आगे भीड़ की स्थिति पर यह काफी हद तक निर्भर करेगा. अगर भीड़ कम नहीं होती है तो इस रेलवे स्टेशन को बंद रखने का ही प्लान है. जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा. .