Pratima Bhoumik Exclusive: '2018 से पहले त्रिपुरा को कोई जानता भी नहीं था..' -प्रतिमा भौमिक
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 04 Mar 2024 11:18 AM (IST)
लोकसभा चुनावों में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में ABP न्यूज ने एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस खास कार्यक्रम में आज के हमारी मेहमान थीं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक. प्रतिमा ने बताया की जब वो त्रिपुरा में सांसद के रुप में चुनी गई थी..तब उस राज्य में फ्लाइट सेवा तक उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने बताया की कैसे मोदी राज में त्रिपुरा में विकास हुआ है और कैसे अब राज्य उन्नति की ओर बढ़ रहा है.