Prashant Kishore Exclusive: बिहार चुनाव में क्या प्रशांत किशोर की पार्टी बनेगी किंग मेकर?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Apr 2025 11:55 AM (IST)
बिहार की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, और इस बार सबकी नजरें चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी ‘जन सुराज’ पर टिकी हैं। राज्य में पारंपरिक दलों के बीच मुकाबला हमेशा से दिलचस्प रहा है, लेकिन इस बार जन सुराज एक नया विकल्प बनकर उभरी है, जो जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। प्रशांत किशोर की रणनीतिक क्षमता और जमीनी स्तर पर उनकी सक्रियता ने उन्हें एक संभावित "किंग मेकर" के रूप में उभार दिया है। उनकी पार्टी सीधे तौर पर सत्ता की दौड़ में हो या न हो, लेकिन त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबले की स्थिति में उनकी भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। सवाल यही है—क्या बिहार की सियासत में जन सुराज सत्ता की चाबी थामने की स्थिति में आ पाएगी?