Prashant Kishor News : BPSC आंदोलन के बीच करोडों की वैनिटी वैन विवाद में फंसे प्रशांत किशोर ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jan 2025 09:40 AM (IST)
दिल्ली में चुनाव का दंगल है तो बिहार में वैनिटी वैन पर सियासी वॉर का माहौल है..। करीब तीन हफ्ते से बिहार में BPSC के प्री एग्जाम को लेकर तनातनी का आलम है..। इसे लेकर सैकड़ों छात्र सड़कों पर हैं.. आंदोलन कर रहे हैं.. उन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने लाठी डंडे भी बरसाए... फिर भी समाधान नहीं निकला.. अब BPSC पर मचे बवाल के बीच एक वैनिटी वैन की एंट्री ने खलबली मचा दी है..। ये वैनिटी वैन है जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की... जो आंदोलनकारियों के समर्थन में आमरण अनशन पर हैं..। सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर इतनी महंगी वैनिटी वैन PK के पास कहां से आई.. और अनशन की जगह पर इस आलीशान वैन की क्या जरूरत..। यही सवाल लेकर जब एबीपी न्यूज PK के पास पहुंचा तो वो आपे से बाहर हो गए..।