Prashant Kishor Arrested: न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रशांत किशोर, बेल बॉन्ड भरने से किया इंकार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jan 2025 04:58 PM (IST)
जमानत से इंकार के बाद प्रशांत किशोर अदालत से बाहर आए, जहां उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशांत किशोर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी, लेकिन उन्होंने बेल बॉन्ड पर साइन करने से मना कर दिया। अदालत ने बेल बॉन्ड में यह शर्त लगाई थी कि प्रशांत किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे। इसके बावजूद प्रशांत के समर्थक अदालत के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और पुलिस को मौके पर तैनात करना पड़ा। प्रशांत किशोर के खिलाफ चल रहे मामले में यह नया मोड़ आया है, और उनके राजनीतिक भविष्य पर असर डाल सकता है।