Prashant Kishor Arrested: प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन के जांच की कोशिश की गई | BPSC Protest
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jan 2025 12:54 PM (IST)
प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन की जांच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अधिकारियों ने वैनिटी वैन के ड्राइवर से चाबी मांगी, लेकिन चाबी न मिलने की वजह से जांच नहीं हो सकी। गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को अनशन से हटाने और गिरफ्तार करने के बाद उनकी वैनिटी वैन को जब्त कर लिया गया था। प्रशासन ने वैनिटी वैन को गांधी मैदान से हटाकर परिवहन विभाग के कैंपस में खड़ा करवा दिया है। इस कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैनिटी वैन में कोई आपत्तिजनक सामग्री या सबूत छिपाए गए थे। प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जांच की कोशिश जारी है।