Bihar Election 2025: पूर्व केंद्रिय मंत्री RK Singh ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 10:18 AM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे पर गंभीर आरोपों को लेकर निशाना साधा है. आर के सिंह ने प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब न देने पर सवाल उठाए और कहा कि जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की जमीन खरीदने और दिलीप जायसवाल पर हत्या में शामिल होने के आरोपों का उल्लेख किया, साथ ही सम्राट चौधरी की ग्रेजुएशन डिग्री पर भी सवाल उठाए. आर के सिंह ने कहा कि आरोप गलत हैं तो प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करें. वहीं, एक जिला अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा नाबालिग युवकों को माफिया बनने और चरस, गांजा बेचने की सलाह देने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने यह बात मेडिको लीगल केस के दौरान कही, जिससे समाज में गलत संदेश गया है और प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग उठी है.