Prajwal Revanna को रेप केस में मिली उम्रकैद की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी | Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 05:02 PM (IST)
प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अदालत ने उन पर 5,00,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. उन्हें कल ही दोषी ठहराया गया था और आज सजा का ऐलान हुआ है. यह मामला लोकसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहा था, जब प्रज्वल रेवन्ना के कई वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियो को लेकर सवाल उठे थे और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था. जांच के दौरान यह सामने आया कि उनके घर पर काम करने वाली एक नौकरानी के साथ रेप का मामला था. नौकरानी की साड़ी पर प्रज्वल रेवन्ना के DNA सैंपल पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें दोषी करार दिया गया. अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्हें उम्रकैद की सजा के साथ साथ 5,00,000 रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. यह एक बड़ा मुद्दा था जिस पर सियासत में खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे थे.