Pradeep Mishra Controversy: राधा रानी पर प्रदीप मिश्रा की टिप्पान्नी से हुआ विवाद !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jun 2024 02:18 PM (IST)
Pradeep Mishra Controversy: राधा रानी पर प्रदीप मिश्रा की टिप्पान्नी से हुआ विवाद ! राधा रानी के पति को लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के दिए बयान पर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज भड़के हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ब्रह्म बोध का ज्ञान नहीं है इसलिए वह ऊपर वाले की निंदा कर रहे हैं. राधा रानी को लेकर दिए गए कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर विवाद बढ़ गया है.मध्य प्रदेश के कथावाचक ने कहा था कि कृष्ण की 16108 रानियों में राधा नाम नहीं हैकथा सुनाने के दौरान प्रदीप मिश्रा बोले थे कि राधा के पति में कृष्ण का नाम नहीं है.