Poster Row: Lucknow में 'I Love Yogi', 'Bulldozer' मुहिम शुरू
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 11:30 AM (IST)
लखनऊ में 'आई लव मोहम्मद' को लेकर बढ़ते विवाद के बीच 'आई लव योगी' और 'आई लव बुलडोजर' मुहीम शुरू हो गई है। लखनऊ के समता मूलाक चौराहे सहित कई जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ बुलडोजर भी बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी को इन पोस्टरों के पीछे माना जा रहा है। इन पोस्टरों के माध्यम से 'आई लव मोहम्मद' विवाद का जवाब देने का प्रयास किया जा रहा है। लखनऊ के कई चौराहों पर लगे ये पोस्टर लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने हुए हैं। इस तरह के विवादों पर दुख व्यक्त किया गया है, जिसमें कहा गया है कि "बड़ा दुख होता है जब हम देखते हैं कि भारत की गंगा जमुनी सरस्वती पर किस तरह से हमला आ रहा है, चाहे आई लव मोहम्मद हो चाहे जिस तरह के भी विवाद सामने आ रहे हैं, ये ना हो तो बेहतर है।"