Popcorn Brain Syndrome: सतर्क सावधान आपका दिमाग न बन जाए 'पॉपकॉर्न' | Explained | Mental health
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Mar 2024 11:09 PM (IST)
एक मिनट रील देखी तो अगले मिनट किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट पढ़ने पहुंच गए। या फिर शॉर्ट्स देखने लगे। एक काम पर आपका फोकस नहीं है ? अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइये। क्योंकि आप 'पॉपकॉर्न ब्रेन' सिंड्रोम का शिकार हो सकते हैं।