DPS समेत दिल्ली के कई स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी, खाली कराया गया परिसर | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 08:30 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने पुंछ में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. इस बरामदगी में एक AK-47 राइफल, 20 हैंड ग्रेनेड और AK-47 की चार मैगज़ीन शामिल हैं. यह हथियार पुंछ इलाके से मिले हैं. सुरक्षाबल अब इस मामले में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हथियारों के इस जखीरे की बरामदगी से इलाके में किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में मदद मिली है. स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं ताकि इसके पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.