Poonam Pandey Mandodari Controversy: लव कुश Ramlila में मंदोदरी बनेंगी Poonam Pandey, विवादों के बीच व्रत का ऐलान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 06:02 PM (IST)
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही रामलीला का भी आगाज हो रहा है। इस बार दिल्ली की लव कुश रामलीला पूनम पांडे की एंट्री को लेकर चर्चा में है। पूनम पांडे इस रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं। उनके चयन को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इन सवालों के बीच पूनम पांडे ने पहली बार कैमरे पर आकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह मंदोदरी के किरदार के लिए चुने जाने पर बेहद खुश हैं। पूनम पांडे ने बताया कि वह पूरी श्रद्धा के साथ यह किरदार निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि खुद को तन मन से साफ रखने के लिए वह पूरे नवरात्र व्रत रखेंगी। पूनम पांडे ने कहा, "मैं पूरी नवरात्रि फासटिंग रखूंगी ताकि मैं अपने मन से, अपने तन से और भी ज्यादा क्लेंस रहूँ।" यह किरदार दिल्ली के रेड फोर्ट में होने वाली वर्ल्ड फेमस लव कुश रामलीला में है।