Poonam Pandey Mandodari Role: 'अतीत नहीं मर्यादा पर होगा फैसला', Ramleela कमेटी का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 12:54 PM (IST)
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार दिए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक महिला कलाकार, जो फिल्म इंडस्ट्री से है और इन्फ्लुएंसर भी है, अगर उसका अतीत ठीक नहीं है तो यह सोचना गलत होगा कि उसका भविष्य और वर्तमान भी ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसी को मर्यादित तरीके से काम करने का मौका देना अच्छी बात है. कमेटी ने स्पष्ट किया कि मंच पर किसी भी उल्लंघन पर तत्काल बाहर कर दिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद और देश के बड़े साधु-संतों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. कमेटी को एक पत्र भी मिला है, जिस पर रामलीला कमेटी के लोग चर्चा करेंगे. पूनम पांडे का रोल 29 और 30 सितंबर को है, इसलिए अभी 8-9 दिन का समय है और चर्चा के बाद निर्णय में बदलाव हो सकता है.