Poonam Pandey Row: Mandodari के किरदार पर बवाल, कमेटी करेगी विचार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 01:26 PM (IST)
दिल्ली की लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार को लेकर विवाद गहरा गया है. पूनम पांडे ने दावा किया था कि वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी. हालांकि, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि उन्हें पूनम पांडे के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, "पहले से पता नहीं था कि पूनम पांडे है कौन? अगर पूनम पांडे के बारे में पहले से जानकारी होती तो फिर हम इन्हें ये कैरेक्टर देते ही नहीं." संत समाज और विश्व हिंदू परिषद ने पूनम पांडे की छवि को लेकर आपत्ति जताई है, जिसके बाद कमेटी ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही है. पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रख रही हैं. कमेटी अब 29 और 30 सितंबर को होने वाले उनके किरदार पर चर्चा करेगी और हो सकता है कि फैसला बदल दिया जाए.