दीपावली के कई दिन बाद भी नोएडा में AQI लेवल 450 के पार, ऐसे में क्या करें?
ABP Ganga | 12 Nov 2021 10:33 PM (IST)
नोएडा गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है यहां पिछले कई दिनों से AQI का लेवल 400 के पार है यही वजह है कि जो सांस के मरीज, बुजुर्गों और बच्चों को सास लेने में बेहद दिक्कत हो रही है..