Poll Rigging Row: Rahul Gandhi का EC को चैलेंज- सबूत दो! Maharashtra के बाद Bihar पर नज़र?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 01:56 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने Maharashtra विधानसभा चुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए Election Commission को सीधी चुनौती दी है; उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो मेरे लेख में दिए गए सवालों का जवाब दें' और सभी राज्यों की Voter List समेत Maharashtra की शाम 5 बजे के बाद की CCTV फुटेज जारी करने की मांग की है। राहुल गाँधी ने अपने लेख में यह भी आशंका जताई कि Maharashtra के बाद अगला नंबर Bihar का हो सकता है, वहीं चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मतदाताओं से अनुकूल परिणाम न मिलने पर निकाय को बदनाम करना बेतुका है।