Poll Rigging Row: Rahul के 'धांधली' ब्लूप्रिंट पर JP Nadda और Election Commission का सीधा जवाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 05:09 PM (IST)
Poll Rigging Row: Rahul के 'धांधली' ब्लूप्रिंट पर JP Nadda और Election Commission का सीधा जवाब राहुल गाँधी ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को 'धांधली का ब्लूप्रिंट' और 'मैच फिक्सिंग' करार दिया है, यह कहते हुए कि "मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है।" उन्होंने यह भी कहा कि यही तरीका बिहार और अन्य राज्यों में जहाँ भाजपा हार रही है, वहाँ दोहराया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन आरोपों को राहुल गाँधी की हताशा बताते हुए खारिज कर दिया, जबकि चुनाव आयोग ने इन्हें निराधार और कानून का अनादर बताया।