पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने जनता की नब्ज टटोली है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि क्या राज्य की सत्ता पर इस बार कौन-सी पार्टी काबिज होगी ? इस पूरे सर्वे को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख से खास बातचीत की और जाना कि किस तरह से उन्होंने ये सर्वे किया और कौन-कौन सी बातों का प्रमुख रूप से ध्यान रखा? देशमुख ने बंगाल चुनावों को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही कि अगर आज के समय में लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी 35 से 36 सीटें बंगाल में जीत सकती है.