America की विदाई ने Afghanistan में Taliban और ISIS-K में गृह युद्ध की बिसात बिछाई? | रोमाना की राय
प्रशांत त्रिपाठी | 31 Aug 2021 11:29 PM (IST)
गोलियों की आवाज...बम के धमाके... काबुल के एयरपोर्ट पर बेबस लोग... यही है फिलहाल अफगानिस्तान की तस्वीर एक जलती हुई गाड़ी की तस्वीर भी सामने आयी. पूरे अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों की मौजूदगी के बावजूद लगातार हमले हो रहे हैं. तालिबान और अमेरिका कह रहे हैं कि इसके पहले ISIS K यानी खुरासान है... ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या तालिबान अमेरिका के जाने के बाद अफगानिस्तान को सुरक्षित रख पाएगा? क्या वाकई सभी हमले ISIS K ही करवा रहा है या इन हमलों में खुद तालिबान का भी हाथ है?