क्या किसान विधेयक से नाराजगी पर खत्म हो जाएगा Akali Dal और BJP का 30 साल पुराना साथ?
ABP News Bureau | 18 Sep 2020 08:09 AM (IST)
क्या किसान विधेयक से नाराजगी पर खत्म हो जाएगा Akali Dal और BJP का 30 साल पुराना साथ? कम से कम हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफ़ा तो इसी ओर इशारा करता है कि शिवसेना के बाद अकाली दल दूसरा बड़ा दाल हो सकता है जो NDA का दामन छोड़ दे.