Lakshadweep के नए प्रशासक Praful Patel के खिलाफ क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?
ABP News Bureau | 08 Jun 2021 11:57 AM (IST)
लक्षद्वीप के निवासियों ने “जनविरोधी” कदम उठाने के मुद्दे पर प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को वापस बुलाने और एक मसौदा कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पानी के भीतर विरोध प्रदर्शन किया और अपने घरों के बाहर 12 घंटे का अनशन किया.