पाकिस्तान वाली चोट से मिल जाएंगे वोट? चुनाव नंदीग्राम का, संग्राम पाकिस्तान पर? | Masterstroke
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 06:00 PM (IST)
राजनीति क्या न करवाए...आज से दो दिन बाद बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट यानी नंदीग्राम पर वोट डाले जाने हैं...जैसे महाभारत में कुरुक्षेत्र ठीक उसी तरह बंगाल की महाभारत में नंदीग्राम...सोचिए इसी नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी- दोनों ने मिलकर TMC का मज़बूत क़िला बनाया था और आज उसी नंदीग्राम के संग्राम में दोनों एक-दूसरे को चारों खाने चित करने की रणनीति बना रहे हैं..