जानिये TMC से BJP जाने वाले नेताओं को Madan Mitra क्यों बता रहे हैं कद्दू?
ABP News Bureau | 08 Feb 2021 06:37 PM (IST)
मदन मित्रा का कहना है कि टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए नेता कद्दू की तरह हैं जो बहार से तो हरे हैं पर अंदर से भगवा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि मोदी और अमित शाह इन कद्दुओं की खरीदी करने निकले हैं.