NCP प्रमुख Sharad Pawar ने BJP का हाथ क्यों नहीं थामा ? | #PawarOnABP
ABP News Bureau | 03 Dec 2019 07:30 AM (IST)
ABP न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में शरद पवार ने बीजेपी से संबंधों पर कहा कि साल 2014 में महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनी थी और शिवसेना अलग थी और हम ये चाहते थे कि बीजेपी और शिवसेना एक ना हों, क्योंकि राजनीति के लिहाज से ये लोग एक हो जाते तो हमारी राजनीति पर बहुत असर होगा… इसीलिए साल 2014 में हम फडणवीस सरकार को बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार हो गए… हमको मालूम था कि इसका कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा वो कभी ना कभी एक हो जाएंगे… और बाद में वो एक हो भी गए.