बंगाल का बाजीगर कौन होगा? बंगाल में अधिकारी Vs उत्तराधिकारी
एबीपी न्यूज़ | 09 Jan 2021 09:30 AM (IST)
आज जेपी नड्डा मिशन बंगाल पर हैं तो कल कैलाश विजयवर्गीय ने नंदीग्राम में सभा की थी। उनकी सभा में हंगामा हुआ जो टीएमसी से बीजेपी आए शुभेंदु अधिकारी ने मोर्चा संभाला। नंदीग्राम की सभा से एलान किया कि बंगाल में परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है