Uttarakhand का अगला CM कौन? PM Modi के घर चली हाई लेवल मीटिंग से सुलझेगा पेंच? | फटाफट
ABP News Bureau | 21 Mar 2022 01:45 PM (IST)
विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन हो चुके हैं. बीजेपी शानदार जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन अब तक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री फेस का चयन नहीं हो पाया है. हालांकि कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सोमवार शाम तक मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला हो जाएगा. सीएम की रेस में धामी सबसे आगे चल रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार चौबट्टाखाले के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं.