ममता बनर्जी का चंडी पाठ, कौन खेल रहा है हिन्दू कार्ड? | हुंकार | West Bengal Elections 2021
ABP News Bureau | 10 Mar 2021 07:42 PM (IST)
अमित शाह ने अपने पिछले दौरे में पश्चिम बंगाल में कहा था चुनाव आते-आते दीदी जय श्री राम करने लगेंगी. जय श्री राम तो नहीं हुआ लेकिन दीदी के मुख से निकला- ऊं जयंती मंगला काली, भद्र काली, कपालनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा, स्वधा नमोस्तुते. ये चंडी पाठ था और फिर दीदी बोली मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. अब सवाल ये है कि हिंदू कार्ड कौन खेल रहा है?