'अच्छी इंग्लिश, अच्छी बाइट और हैंडसम...', Gehlot का निशाना कौन- Pilot या Rahul Gandhi?
एबीपी न्यूज़ | 15 Jul 2020 09:06 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अच्छी अंग्रेजी बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है. उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि वह हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे. लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या ये सब बातें गहलोत ने राहुल गांधी के लिए तो नहीं कही?