किसान नेताओं के UP में 'आठ करोड़ किसान वोटों' वाली धमकी में कितना दम? | विजय विद्रोही
ABP News Bureau | 12 Sep 2021 09:58 PM (IST)
तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान नेताओं का कहना है कि यूपी में किसान वोट आठ करोड़ हैं जो बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए काफी हैं . क्या सचमुच में ऐसा ही है ...इस दावे में कितनी हकीकत है कितना फसाना है और कितनी सियासत है?