जानें क्या है 2024 के लिए BJP का 'Nandigram' Plan? | Raj Ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 08:54 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में सत्ता की लड़ाई का केंद्र बिंदु बने नंदीग्राम का संग्राम विधानसभा चुनाव के बाद भी ख़त्म नहीं होगा. नंदीग्राम में चाहे ममता जीतें या शुभेंदु अधिकारी. पश्चिम बंगाल लगातार सुर्खियों में रहेगा और उसके केंद्र में रहेगा नंदीग्राम.