Amit Shah West Bengal दौरा : अमित शाह ने सिद्धेश्वरी मंदिर में की पूजा, खुदीराम बोस को किया नमन
एबीपी न्यूज़ | 19 Dec 2020 01:21 PM (IST)
मिदनापुर में अमित शाम ने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगाली सपूतों का बलिदान भारत कभी भूला नहीं है. मुझे वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर यहां की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला. खुदीराम बोस ने हाथ में गीता लेकर फांसी पर चढ़ा दिए गए थे. उनकी लोकप्रयिता उस वक्त पूरे देशभर में थी. खुदीराम जितना बंगाल के थे, उतना ही देश के थे."