फटाफट देखिए बड़ी खबरें
shubhamsc | 16 Feb 2020 07:40 AM (IST)
आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल . रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा शपथ ग्रहण. शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. दिल्ली पुलिस, CRPF समेत अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती। ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी.